scriptभारत हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहाः जेपी नड्डा | India is creating an Australian every year: JP Nadda | Patrika News
आगरा

भारत हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहाः जेपी नड्डा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का कहना है कि  भारत की तुलना अन्य देशों से  की जाती है, लेकिन हम भूल जाते  हैं कि यहां की जनसंख्या बहुत है।

आगराJan 14, 2016 / 10:09 pm

Bhanu Pratap

आगरा. हमारा भविष्य का यंग इंडिया हेल्दी इंडिया होगा, क्योंकि वर्ष में दो करोड़ साठ लाख पैदा होने वाले बच्चों में से दो करोड़ को वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनपढ़ महिलाओं को डिलीवरी के लिए अस्पताल तक लाना बहुत बड़ी बात है। हमने जननी सुरक्षा योजना के तहत इसमें काफी हद तक सफलता हासिल की है। 

3 हजार कि.मी. दूर लाई गई अग्नि से दीप प्रज्ज्वलित
यह कहना था केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का। वह कलाकृति में आयोजित आईकोग के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कायर्क्रम का शुभारम्भ जेपी नड्डा ने उस अग्नि से दीप प्रज्ज्विलत कर किया जिसे एडोलेसिन्ट कमेटी ऑफ फोग्सी की 40 छात्राओं के दल द्वारा कन्याकुमारी से कलाकृति ग्राउंड तक तीन हजार किलोमीटर की लम्बी दूरी तय कर लाया गया। 

तुलना से पूर्व जनसंख्या का ध्यान रखें
उन्होंने महिलाओं के सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बोलते हुए कहा कि लगातार महिलाओं में बढ़ रहे इसके मामलों को रोकने के लिए इसका शुरुआती दौर में पता लगना जरूरी है। जेपी नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य ही नहीं, हर मुद्दे पर हमारी तुलना दूसरे देशों से होती है। लेकिन यह भूल जाते हैं कि हमारे देश की जनसंख्या कितनी हैं। हमारा देश हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहा है। 

बेटी है तो कल हैः किरन खेर
अभिनेत्री व सांसद किरन खेर ने कहा कि बेटी है तो कल है। बेटियों के अभाव में आज कई प्रांतों के कुछ गांव में लोगों को बहुओं नहीं मिलतीं। उन्हें शादी के लिए दूसरे प्रांतों की बेटियां लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि आज हमें बेटी बचाओ जैसे अभियान छेड़ने की जरूरत ही क्यों पड़ी। समाज को बेटियों के महत्व को समझना होगा। 

डॉक्टरों पर बड़ी जिम्मेदारी
केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने कहा कि देश को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टरों पर बड़ी जिम्मेदारी है। कांफ्रेंस की सराहना करते हुए उन्होंने सभी डेलीगेट्स का ताज नगरी में स्वागत भी किया। 

फोग्सी की नई अध्यक्ष कृपलानी
फोग्सी की नई कार्यकारिणी के गठन के साथ 2015 के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश त्रिवेदी ने 2016 की नवनिर्विचित अध्यक्ष डॉ. अलका कृपलानी को कार्यभार सौंपते हुए बैज प्रदान किया। इसके उपरान्त अलका कृपलानी ने फोग्सी की नई कार्यकारिणी का गठन किया।

बेटी बचाओ पर आधारित कलेंडर का विमोचन
आर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. नरेनद्र मल्होत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव डॉ. जयदीप मल्होत्रा व डॉ. सुषमा गुप्ता ने अतिथियों का परिचय दिया। इस मौके पर जेपी नड्डा व किरन खेर ने कांफ्रेंस के सोविनियर व बेटी बचाओं पर आधारित कलेन्डर का विमोचन किया। इस मौके पर आर्गनाइजिंग कमेटी की साइंटिफिक सचिव डॉ. सरोज सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. ऋषिकेश पाई आदि मौजूद थे। 

Home / Agra / भारत हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहाः जेपी नड्डा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो