scriptस्पेशियलिटी सेंटर में स्मार्ट होगी सेहत | Specialty center make your health smart | Patrika News
प्रयागराज

स्पेशियलिटी सेंटर में स्मार्ट होगी सेहत

इलाहाबाद स्मार्ट सिटी में शहरवासियों की सेहत का विशेष ख्याल रखने के लिए स्वास्थ विभाग ने खाका तैयार किया है, जिसमें करोड़ो रुपये की लागत से मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर बनाकर शहर के पुराने अस्पतालों की सूरत बदलने की तैयारी है।

प्रयागराजJan 16, 2016 / 01:02 pm

Devesh Singh

इलाहाबाद, इलाहाबाद स्मार्ट सिटी में शहरवासियों की सेहत का विशेष ख्याल रखने के लिए स्वास्थ विभाग ने खाका तैयार किया है, जिसमें करोड़ो रुपये की लागत से मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर बनाकर शहर के पुराने अस्पतालों की सूरत बदलने की तैयारी है। अब मरीजों को वह सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे मरीजो को दिल्ली, मुम्बई, का रुख ना करना पड़े।
स्माटज़् सिटी को लेकर शासन को भेजे गये प्रस्ताव में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालो को वरीयता दी गयी है 350 करोड़ की लागत से बनने वाले 500 बेड के इस अस्पताल मे वह सारी सुविधाएं होंगी जो की एम्स वा देश के अन्य अस्पतालों में मिलती है। 50 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल में टेली मेडिसिन और वीडियों कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी होगी। जरुरत होने पर यहॉ के डॉक्टर देश विदेश के डॉक्टरों से मशविरा कर सकते है, सीएमओ डॉ पद््माकर सिंह का कहना है कि शहर में इसके लिए जमीन जल्द ही निश्चित कर ली जाएगी। सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को मिलाकर करीब 42 बेड शहर में उपलब्ध है जिन्हें बढ़ाकर 9 हजार तक किये जाने का भी प्रस्ताव है।
विशेष अस्पतालों में भी 600 बेड बढ़ाए जाएंगे शहर में अभी 21 फैमली बेल फेयर सेंटर चल रहे है। जिन्हें बढ़ाकर 100 तक किया जाएगा। लगभग 5 बड़े स्क्रीनिंग सेंंटर खोले जाऐंगे जिनमें एमआरआई जैसी आदि बड़ी जांच सम्भव होंगी।
नये साल का तोहफा
पिछले कई सालो से सरकारी अस्पतालों में जॉच मशीनों की जरुरत थी जो इस वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह से मिलने लगी है। अस्पतालों में एमआरआई सिटी स्कैन जैसी जॉच शुरु होने से गरीबो और कमजोर तपके के लोगो को कम पैसे में आसानी से बड़ी जॉच कराने में सुविधा हो रही है। 
हाईकोर्ट डिस्पेंसरी में लगेगी अल्ट्साउण्ड मशीन
स्वास्थ विभाग द्वारा हाईकोर्ट में संचालित डिस्पेंंसरी भी स्मार्ट नजर आएगी। स्वास्थ विभाग द्वारा हाईकोर्ट में संचालित डिस्पेंसरी में अल्ट्साउण्ड मशीन लगाने की तैयारी है। शहर में अर्बन क्लीनिक की संख्या बढ़ायी जाएगी, जिसमे टीकाकरण जैसे अभियानों को गति मिल सके।

Home / Prayagraj / स्पेशियलिटी सेंटर में स्मार्ट होगी सेहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो